शीर्ष 10 अद्भुत गैजेट
Top 10 Amazing gadgets
1. cocoa motors walk car
कोको मोटर्स वॉक कार फ्यूचर की सवारी है. इस पर्सनल ट्रांसपोर्ट सवारी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये आपके बैग में फिट हो सकता है. ये मॉडर्न सवारी खासकर कार्बन फाइबर की बनी हुई है और ये तकरीबन थर्टी नींचे लंबी है और वजन में ये टू पॉइंट एक किलोग्राम से भी कम है. जैपनीज डिजाइन का ये प्रोडक्ट कोको मोटर वॉक कार सिक्सटीन किलोमीटर पर 8 की स्पीड से चल सकता है और सिक्सटीन मिनट्स की री चार्जिंग के बाद ये सिक्सटीन मिनट्स का ड्राइव टाइम देता है. ये डिवाइस इतना पावरफुल है कि ये वील चेयर को भी धकेल सकता है.

2. jmk ride freeLine.

जो राइडिंग की आवाज को कम कर देता है और ही सब नौ हजार रुपए की अफोर्डेबल कीमत में अवेलेबल है ताकि हर कोई दुनिया के इस बेस्ट skates ट्राइ कर सके.
3. shocktato.

ये अमेजिंग गेम आपकी दुखी लाइफ में खुशियों का झटका दे देगा और आप के फेल होने पर ये आपको एक इलेक्ट्रिक शॉक देता है यह आपको लो इडेंसिटी इलेक्ट्रिक करंट से झटका देता है जो कोई खतरनाक झटका नहीं होता बल्कि इसे पनिशमेंट की तरह देखा जा सकता है. शॉप टेटू गाने के खतम होने तक जिस
किसी के भी हाथ में होता है उसे बिजली का शौक लगता है और इस गेम का मकसद भी यही है कि इससे बचा जाए और इस खिलौने को जल्दी जल्दी दूसरे व्यक्ति को पास कर दिया जाए. अगर आप बहुत हिम्मत वाले हैं तो शौक टेटू को एक्सपर्ट मोड में खेले जहां म्यूजिक और गेम दोनों ही आपको शौक में डाल देंगे.
4 . play impossible game ball .

और इसे कमरे में भी छुपाया जा सकता है. इम्पॉसिबल बॉल को इस तरह खेला जाता है कि इस बॉल के डिफेंड इंटिग्रेटिड सेंसर्स खेलने वालों के स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट होते हैं. यहां इस डिवाइस के साथ आप बॉल की स्पीड को ट्रैक करते हुए गेम खेल सकते हैं. या फिर बॉल कितने टर्न लेने वाली हैं यह कोई भी गेम बना सकते हैं. यहां चॉइस आपकी है
5 . father.io


6.Recoil.
Recoil. निशानेबाजी वाला गेम है बिल्कुल असली जैसा इस गेम में मुकाबले के लिए तीन टाइप्स में कई सीरीज के प्लास्टिक हथियार होते हैं. फिर इस गेम के औसत साउंड इफेक्ट्स और किसी भी जगह को मैदाने जंग बनाने वाली बात इस गेम को मस्ट है कलेक्शन बना देता है. ये गेम आपको जीतने के लिए आसपास की हर चीज को एक टूल की तरह यूज करना होगा. इसके फुल और कंपलीट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए आपको मोबाइल फोन्स के टैेक्टाइल एम्पिफिकेशन गेमिंग इंटरैक्शन को इस्तेमाल करते हुए आर्सनल से कनेक्ट रखना होता है. इस गेम में और दूसरे विडियो गेम्स में जो फर्क है वो इसके बिल्कुल असली फील होने वाले फीचर्स हैं जैसे अवसर साउंड इफेक्ट और बेटर कम्युनिकेशन टीम मेंबर्स के साथ स्ट्रैटेजी बनाने के लिए जैसे बैटल सुपर मैसी गेम में होता है.
7 rox-s

rox-s से छुटकारा पाना बहुत मुश्किल है. ये दिखने में बिल्कुल बच्चों का खिलौना लगता है पर यह बड़ों का भी उतना ही फेवरिट है खासकर जो आउटडोर में थोड़ा एक्शन को पसंद करते हो. रॉक्स के साथ फन तो मिलेगा ही. इसे वायरलेस डिवाइस के साथ गेमिंग कंसोल से कनेक्ट करना होता है.
और फिर आप जितने चाहें उतने गेम्स बना सकते हैं. इसके प्री प्रोग्राम गेम्स फन की गारंटी देते ही हैं जिनमें इन को फेंक सकते हैं दबा सकते हैं और आपके सटिस्फैक्शन के लिए जैसे चाहें वैसे कंट्रोल कर सकते हैं.
8 . super suit.
super suit. ultimate गेम वाला एडवांस्ड सूट है. ये हाथ से खेली जाने वाली दूसरी डिवाइसेज़ के मुकाबले में पूरी तरह पोर्टेबल है और आपको अपनी गेमिंग लाइफ पर पूरा कंट्रोल भी देती है.
सुपर सूट को किसी सेंट्रल सर्वर की जरूरत नहीं होती और इसीलिए ये आपके मोबाइल फोन के बिना ही उसकी जा सकती है. ये डिवाइस आपके खेल के समय में होने वाली डिस्टर्बेंस इसको बिल्कुल अवॉयड कर देता है. सुपर सूट स्मार्ट लेजर सेंसिटिव टेक्नॉलजी किट पर बेस्ड करता है जिसमें पार करने के लिए एक सुपर लवन है. इसके अलावा एक वेस्ट और एक डेटा केबल सुपर भी शामिल है. इस गेम में और भी गैजेट करने का ऑप्शन है और गेम से रिलेटिड इंफोर्मेशन जैसे आपका लेवल वगैरा एक इंटरैक्टिव स्क्रीन पर विजिबल होता है.इसकी सेंसिटिव वेस्ट लेज़र हिट होने पर नंबर्स भी रिकॉर्ड करती रहती है तो हाई लेवल पर खेलते हुए यहां गलती करने की भी कोई गुंजाइश नहीं है.
9.strawbees hovercraft.

strawbees hovercraft उन सब रेसिंग गेम्स का एक एडल्ट वर्जन है जो हम बचपन में खेला चाहते थे. हमें क्राफ्ट एक रिमोट कंट्रोल वाली एयर मैट्रेस के साथ आता है. जिसे ये खिलौना ड्राइव करते हुए जमीन पर या फिर पानी पर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंच जाता है. ये मजबूत खिलौने दुनिया भर की टक्करों को झेल सकते हैं जिसका मतलब है कि अब मुश्किल लेंसेज में भी आपको खुद को रोकने की जरूरत नहीं होगी. इस डिवाइस की किट को बनाने में कार्डबोर्ड रिचार्जेबल बैटरी प्रोपेलर सुरक्षा जाली हवा के बहाव के लिए मैट्रेस और इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं और साथ में एक एयर कुशन जो प्लास्टिक बैग का बना हुआ होता है.
ऐसी लचकदार गाड़ी वाकई अपनी एक हैसियत रखती है तो फिर इसे नजर में रखिएगा. जब कभी भी आप किसी खिलौने की दुकान में कुछ ढूंढ रहे हो.
आप इस साइट की दूसरी आर्टिकल को भी जरूर पढ़िए . और अगर आपने इस आर्टिकल को एन्जॉय किया है तो कमेंट करना मात भूलिए
धन्यावाद 😉😉😉
Comments
Post a Comment
for more information comment on