cool gadgets
interesting spy-gadgets
हेलो आपका स्वागत इस article में आज हम दिखाने वाले हैं कुछ एडवांस लेवल के अजीब और अमेजिंग स्पाई गैजेट्स. तो रिलैक्स होकर बैठे और article को एन्जॉय कीजिये.
1 .fredi- hd mini wifi
मिनी वाइफाई fredi- hd mini wifi तो बिल्कुल किसी पोर्टेबल कैमरा के जैसा लगता ही नहीं बल्कि यह सर्विलेंस डिवाइस के तौर पर ज्यादा फिट रहेगा. ये छोटा सा टूल बिना किसी पावर आउटलेट के काम करता है और इसके रिकॉर्ड की भी फुटेज किसी भी स्मार्टफोन में देखी जा सकती है |या फिर किसी भी डिवाइस पर वाईफाई कनेक्शन के थ्रू देखी जा सकती है| इसके साथ fredi- hd mini wifi की ऐप है जो विडियो फुटेज को अलग अलग डिवाइस में दिखा सकती है और इसमें आपके लिए security है कि आप होने वाली सब बैक डिवाइस पर नजर रख सकते हैं.fredi- hd mini wifi बहुत खूबी के साथ 1920 x 1080 पिक्सल्स की क्रिस्टल क्लियर फुटेज रिकॉर्ड कर सकता है जिसका स्टोरेज 120 गीगाबाइट तक होता है. इसका सेटअप एक मिनट से भी कम वक्त में आसानी से इंस्टॉल हो जाता है और 53$ की स्टार्टिंग प्राइस पर वाकई यह बहुत जबरदस्त है जिसे निगरानी के लिए आफिस या फिर घर में नज़र रखने के लिए यूज किया जा सकता है.
2.The spyslide
ऐसे समय में जब साइबर क्राइम आम हो चुका है और इंटरनेट कनेक्शन के साथ आपके कंप्यूटर्स टैबलेट्स या दूसरे डिवाइस इसके मेन कैमरा के थ्रू जासूसी की जा सकती है और वाकई इस बात ने कई सारे कंप्यूटर यूजर्स को परेशान कर रखा है और इसीलिए लोग अपने कैमरा को रबड़ बैंड या स्टिकर वगैरा लगाकर छुपाते हैं ताकि गलत लोगों से बचा जा सके लेकिन ऐसा करने से कंप्यूटर का लुक खराब हो जाता है. तो ऐसे में डच के कुछ लोगों ने अपना थोड़ा दिमाग लगाया और एक सुरक्षित सस्ता और स्टाइलिश सलूशन निकाला है ताकि इस मसले को खतम किया जा सके.
The spyslide जो 0.6 मिलीमीटर पतला 1 सेंटीमीटर लंबा और खुद से चिपक जाने वाला एक कवर है जो बिना आपके लैपटॉप को बंद किये या टैबलेट को उल्टा किये आपको सुरक्षा देता है. ये खूबसूरत कवर लैमन डॉलर की कीमत में मिल रहे हैं और 5 सेकेंड से भी कम में इन्स्टॉल हो जाते हैं.
3. focals
ये तो जाहिर है कि फोकस का आइडिया पहले से किसी न किसी शक्ल में मौजूद था. कंपनीज जैसे गूगल ने स्मार्ट ग्लासेस से मार्केट में अपनी जगह बनाने की कोशिश की थी लेकिन उनके भद्दा लुक्स के कारण वो नाकाम रहे. लेकिन फोकस ने इन सब drawbacks को पीछे छोड़ दिया है और इसके ग्लासेस के डिजाइन्स ऐसे हैं जो दिखने में असली ग्लासेज की तरह लगते हैं न कि कोई स्मार्ट डिवाइस. ये स्मार्ट ग्लासेस इमेज को ग्लास के फ्रेम के अंदर रिफ्लेक्शन द्वारा पहनने वाले की आँखों में शो करता है. इसका कंट्रोल और डाइरेक्शन फोर लूप जॉयस्टिक रिंग से नेविगेट होता है और इसे आप चश्मे में मेन्यु आइटम्स को स्क्रॉल कर सकते हैं.
अगर इतना काफी नहीं तो सुनिये फोकस,
टाइम और मौसम की खबर भी देता है और अगर आप ब्लूटूथ से कनेक्टेड हैं तो फोकस मैसेजेस भी डिस्प्ले कर सकता है और ऐमजॉन एलेक्सा से भी कनेक्ट हो जाता है. इसके और फीचर्स में इसका मल्टी माइक्रोफोन है जो आपको वॉयस कंट्रोल और रिकॉर्डिंग के फंक्शन्स देता है जिसे रिंग के थ्रू ऐक्टिवेट किया जा सकता है. वक्त के साथ साथ फोकस स्मार्ट क्लासेस की अप्लीकेशन को और भी बढ़ाया जाएगा जिससे ट्रेन और बस शेड्यूल को चेक करने और करीबी रेस्ट्रॉन्ट्स और कैफे के रिव्यूज वगैरा पर न जैसे फीचर्स ग्लास इसमें मौजूद होंगे.
फोकल 18 घंटे ऐक्टिव चलने वाली एक गारंटीड बैटरी के साथ आता है और इसके साथ आता है एक चार्जिंग केस. और ये सब सिर्फ 1000 $ डॉलर की स्टार्टिंग प्राइज में अवेलेबल है.
4. spy finder.
कोई आपको देख रहा है. आजकल ये सुनने में कोई खतरे की बात नहीं लगती क्योंकि हमें अपने आस पास कैमरों की आदत हो चुकी है लेकिन अब धीरे धीरे ये एहसास भी हो रहा है कि ये डिवाइसेस हमारी privacy और इज्जत के लिए कितनी खतरनाक हो चुकी है. छुपे कैमरे लॉकर रूम्स होटेल रूम्स और बल्कि पब्लिक बाथरूम में भी पाए गए हैं जहां privacy मस्ट होती है वरना प्राइवेसी नाम की कोई चीज ही नहीं रह जाएगी. स्पाई फाइंडर को बनाया गया है ताकि आपकी privacy को वापस खींच लाए और छुपे कैमरे चाहे वो कितनी भी अच्छी तरह छुपे हो उनको डिटेक्ट कर ले.इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में एलईडी लाइट्स होती हैं जबकि ऐक्टिवेट होती हैं तो 13 मीटर की रेंज में आने वाले सब छुपे कैमरों के लेंस को रिफ्लेक्ट करती है. ये अमेजिंग डिवायस छुपे कैमरों को तब भी डिटेक्ट कर लेती है जब कि वो और न ही क्यों न हो. और ये 200$डॉलर की बहुत अफोर्डेबल प्राइस में अवेलेबल है. वाकई privacyअनमोल है.
5.Boss ve vocal performer
मार्केट में आवाज को बदलने वाली कई सारी डिवाइसेज अवेलेबल हैं मगर बास भी वोकल परफॉर्मा की तो बात ही अलग है. इस प्रोफेशनल आवाज बदलने वाली डिवाइस को बास नाम की एक इनोवेटिव साउंड कंपनी ने बनाया है ताकि ये और डिवाइसेस से एक लेवल आगे ही रहे हैं. यह आपकी आवाज को मेल से फीमेल और फीमेल से मेल में बदल देती है. जिसमें और रेंज के आर्टिफिशल ऑप्शंस भी हैं जैसे सुरीली आवाज रोबॉट की आवाज. भूत की आवाज और इसी तरह बहुत सी आवाजों के पैटर्न्स इस डिवाइस में शामिल किए गए हैं.
6.hushme
हमें अहसास होता है कि हमें हर समय देखा जा रहा है पर हम भूल जाते हैं कि हमें सुना भी जा रहा है. लोग हमारी बातों को सुन रहे होते हैं. जब हम फोन पर होते हैं या फिर लंच करते समय जब हम दोस्तों से बात कर रहे होते हैं बल्कि लोग तो फोन पर की जाने वाली जरूरी बिजनेस डिटेल्स को भी सुन रहे होते हैं और ऐसे समय में ही hushme काम आता है. hushme स्पेशल डिजाइन किया हुआ वायरलेस हेडसेट है जो खासकर फोन पर लंबी बातें करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वह दूसरों से बात कर अपनी बातें कर सके.इस डिवाइस के दो पार्ट्स होते हैं जो इसके अंदर लगे मैग्नेट के कारण यूजर के माउथ के आगे लॉक हो जाते हैं. फिर जब hushme को यूज किया जाता है तो ये आपकी आवाज को बाहर निकलने नहीं देता और ये दो मोड्स में आता है. पैसिव और ऐक्टिव पैसिव मोड में ये आपकी आवाज को एकदम ही दबा देता है जिससे आपके आसपास कोई भी आपकी बातों को नहीं सुन सकता. जबकि ऐक्टिव मोड में इसके स्पीकर्स आपके लिए दूसरी तरह की आवाजें क्रिएट करते हैं जैसे हवा चलने की या फिर बारिश होने की.
ऐसी क्रिएटिव डिवाइस यूक्रेनियन के डिजाइनर से बनाई हुई है जो 120 डॉलर की कीमत में अवेलेबल है. hushme को वायरलेस हेडसेट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. जिससे ये एक मल्टी फंक्शन टूल बन जाता है.
7. bluetooth headset spy chest.
जब आपको बिना बताए किसी की रिकॉर्डिंग करनी हो तो फिर आपको ब्लूटूथ हेडसेट स्पाई चेस्ट लेना ही पड़ेगा. इस डिवाइस का फायदा ये है कि इससे आपके हाथ फ्री रहते हैं और रिकॉर्डिंग करते हुए किसी को कुछ मालूम ही नहीं पड़ता. ब्लूटूथ हेडसेट स्पाई चेस एक वियरेबल वीडियो सर्विलेंस डिवाइस है. और अपनी रिचार्जेबल बैटरी के साथ ये डिवाइस एक घंटे तक की रेकॉर्डिंग कर सकता है और इसमें फोर जीबी तक की मेमरी कार्ड की स्पेस भी होती है.
थैंक्स फॉर रीडिंग . आपको किस स्पाई गैजेट ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया. मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
मैं आप सभी से अगले आर्टिकल में मिलूंगा धन्यावाद
Comments
Post a Comment
for more information comment on